Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

862 करोड़ में बनेगा भारत का नया संसद भवन,New Parliament House,7 कंपनियों को पछाड़कर टाटा ने जीता ठेका

TATA Group को नया संसद ( Parliament House Building) बनाने का ठेका मिल गया. TATA को यह काम 861.9 Cr. Rupaye में यह मिला  है। दरअसल संसद बनाने के लिए मिलने वाले ठेके की रेस सात कंपनियों ने बोली लगाई थी. इन कंपनियों में
1. टाटा PROJECT LTD., 
2. लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड,
3. ITD सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड, 
4.एनसीसी लिमिटेड,
5. शपूरजी पलोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड,
6. उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड और
 7. पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 
शामिल थी. लेकिन संसद बनाने की बोली टाटा प्रोजेक्ट्स को मिली है।


देश की NEW PARLIAMENT  बनाने की बात कल ही सामने आई  हैै की New parliament बनाने वाले है। यह बाात पता चली है कि  शीर्ष पर पहले जहां कुछ मीनारों की आकृति बनने की बात थी वहां अब देश का गौरव यानी राष्ट्रीय चिन्ह (अशोक स्तम्भ) दिखेगा।
नई संसद बिल्डिंग काम  Monsoon सत्र के बाद शुरू हो सकता है.  Yeh bat पता  चली है कि नया पार्लियामेंट
पुराने पार्लियामेंट के सामने बनाएगा।
कब तक बनेगा नया parliament?
संसद भवन के निर्माण कार्य 21 Months में पूरा होने का अनुमान जताया गया है. अनुमान लगाया गया था कि इसपर 889 करोड़ का खर्च आएगा. लेकिन टाटा प्रोजेक्ट ने इस कॉन्ट्रैक्ट को 862 करोड़ में जीत लिया है. मतलब नए संसद भवन पर 862 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इस प्रोजेक्ट को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बनाया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi