➼ Every year on September 21, 'World Alzheimer's Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 21 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ मनाया जाता है।
➼ India has sent a formal notice to Pakistan for review and amendment of the ' Indus Water Treaty' .
भारत ने ‘सिंधु जल संधि’ (Indus Water Treaty) की समीक्षा और संशोधन के लिए पाकिस्तान को औपचारिक नोटिस भेजा है।
➼ Senior Aam Aadmi Party leader Atishi will take oath as the Chief Minister of Delhi on September 21. Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena will administer the oath to Atishi and members of her Council of Ministers.
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ‘आतिशी’ ने 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई।
➼ Prime Minister Narendra Modi has left for America to attend the ' Quad Summit' on 21 September .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को ‘क्वाड शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए अमरीका की यात्रा पर रवाना हुए हैं।
➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah has launched ' White Revolution 2.0'to empower women, fight malnutrition, increase milk procurement and strengthen cooperatives .
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महिलाओं को सशक्त बनाने, कुपोषण से लड़ने, दूध खरीद बढ़ाने और सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए ‘श्वेत क्रांति 2.0’ (White Revolution 2.0) का शुभारंभ किया है।
➼ India remains on top after drawing with Uzbekistan in the 9th round of the '45th Chess Olympiad' .
‘45वें शतरंज ओलंपियाड’ में 9वें राउंड में उज्बेकिस्तान से ड्रॉ के बाद भारत शीर्ष स्थान पर काबिज है।
➼ The Afghanistan cricket team defeated South Africa by 177 runs in the second ODI of the three-match series on 20 September in Sharjah.
तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में 20 सितंबर को शारजाह में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 177 रन से हराया है।
➼ Dhruvi Patel, an Indian-origin student from the United States of America, has won the title of ' Miss India Worldwide 2024' .
संयुक्त राज्य अमरीका की भारतीय मूल की छात्रा ध्रुवी पटेल (Dhruvi Patel) ने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का टाइटल अपने नाम किया है।
➼ Union Railway Minister Ashwini Vaishnav flagged off the ' Bharat-Nepal Maitri Yatra Tourist Rail' from Hazrat Nizamuddin Railway Station in New Delhi on September 20. Through this train, tourists will be able to visit religious places located on the India and Nepal border.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 20 सितंबर को नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ‘भारत-नेपाल मैत्री यात्रा पर्यटक रेल’ (Bharat-Nepal Maitri Yatra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस रेल के माध्यम से पर्यटक भारत और नेपाल सीमा पर स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
➼ Union Health Minister Jagat Prakash Nadda inaugurated the ' Global Food Regulators Summit' on September 21 at Bharat Mandapam in the capital Delhi.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 21 सितंबर को राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।
➼ The United Nations has allocated US$2 million to aid the Vietnam government following damage caused by Typhoon Yagi .
संयुक्त राष्ट्र ने चक्रवाती तूफान ‘टाइफून यागी’ (Typhoon Yagi) से हुई क्षति के बाद वियतनाम सरकार की सहायता के लिए 20 लाख अमरीकी डॉलर आवंटित किए हैं।
➼ Famous Malayalam theatre and film personality Kaviyoor Ponnamma has passed away at the age of 80.
प्रसिद्ध मलयालम थिएटर और फिल्म हस्ती ‘कवियूर पोन्नम्मा’ (Kaviyoor Ponnamma) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
0 टिप्पणियाँ