Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

30 July 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

➼ Every year on 29 July, 'International Tiger Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 29 जुलाई को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है।

'Sri Lanka' has won the title of Women's Asia Cup 2024.
‘श्रीलंका’ ने महिला एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है।

➼ The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has been awarded  the 'Global Water Tech Award 2024' for its environmental initiatives .
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को उसकी पर्यावरणीय पहलों के लिए ‘ग्लोबल वॉटर टेक अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है।

➼ The Ministry of Education will celebrate the 4th anniversary of the implementation of the National Education Policy, 2020 along with the All India Shiksha Samagam, 2024 on 29th July at the ' Manekshaw Centre Auditorium', New Delhi .
शिक्षा मंत्रालय 29 जुलाई को नई दिल्‍ली के ‘मानेकशॉ सेंटर ऑडिटोरियम’ में अखिल भारतीय शिक्षा समागम, 2024 के साथ ही राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कार्यान्‍वयन की चौथी वर्षगांठ मनाएगा।

UNESCO has added seven new historical sites to the World Heritage List at Bharat Mandapam in New Delhi. 
‘यूनेस्‍को’ ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में विश्व विरासत सूची में सात नए ऐतिहासिक स्‍थलों को शामिल किया है।

The Supreme Court will organise a special Lok Adalat week from July 29 to August 3. 
‘सर्वोच्च न्यायालय’ 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन करेगा।

➼ The South East Asian country ' Laos' has issued a postage stamp with the pictures of Lord Ram and Lord Buddha.
दक्षिण पूर्वी एशिया के ‘लाओस’ देश ने भगवान राम और भगवान बुद्ध का चित्र लगाकर डाक टिकट जारी किया है।

Shooting player ' Manu Bhaker' has won the bronze medal in the final match of the women's 10 meter air pistol event at the Paris Olympics 2024 .
पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग प्लेयर ‘मनु भाकर’(Manu Bhaker) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल मैच में ब्रान्ज मेडल जीता है।

➼ Union Minister Dr. Jitendra Singh has been honoured with  the prestigious 'Lifetime Achievement Award' .
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को प्रतिष्ठित ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

➼ IIT Kharagpur has honoured Google CEO ' Sundar Pichai' with honorary doctorate degree.
IIT खड़गपुर ने गूगल के सीईओ ‘सुंदर पिचाई’ को मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया है।

➼  Manu Bhaker has won the bronze medal in the women's 10 meter air pistol event at the Paris Olympics 2024.
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक पदक जीता हैं ।

➼  Santosh Kumar Gangwar has been appointed as the new Governor of Jharkhand.
संतोष कुमार गंगवार को झारखंड के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼  Recently Haribhau Kisanrao Bagde has been appointed the Governor of Rajasthan.
हाल ही में हरिभाऊ किसनराव बागड़े  को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

➼  India has got the chairmanship of Asian Disaster Preparedness Center for 2024-25.
भारत को 2024-25 के लिए एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi