Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

31 July 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

➼ Every year on 30th July 'International Friendship Day ' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 30 जुलाई को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस’ मनाया जाता है।

'Nicolás Maduro' has won the election of President of Venezuela again.
निकोलस मादुरो’ (Nicolás Maduro) ने दोबारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।

'Jiya Rai' has become the world's youngest and fastest female para swimmer to swim solo across the English Channel. 
‘जिया राय’ अंग्रेजी चैनल को अकेले तैरकर पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की और सबसे तेज महिला पैरा तैराक बन गई हैं।

➼ Tennis star 'Rohan Bopanna' has announced his retirement after the Paris Olympics.
टेनिस स्टार ‘रोहन बोपान्ना’ ने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है।

➼ The Indian delegation has won five medals at  the '54th International Physics Olympiad 2024' held in Isfahan.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्फ़हान में आयोजित ‘54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड 2024’ में पांच पदक जीते हैं।

➼ The Central Government has given in-principle approval for setting up of  21 new ' Greenfield Airports' across the country.
केंद्र सरकार ने देशभर में 21 नए ‘ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों’ की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

➼ The Bureau of Indian Standards has signed MoU with  ' Govind Ballabh Pant University of Agriculture and Technology' to develop a standardized agricultural demonstration farm, the first of its kind in India .
भारतीय मानक ब्यूरो ने भारत में अपनी तरह का पहला मानकीकृत कृषि प्रदर्शन फार्म विकसित करने के लिए ‘गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

➼ India will host the 'Men's Asia Cup' in the year 2025 .
वर्ष 2025 में भारत ‘पुरुष एशिया कप’ का आयोजन करेगा।

➼ The Ministry of Defence and the National Stock Exchange have signed a MoU for MSMEs on July 29.  
रक्षा मंत्रालय और ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज’ ने 29 जुलाई को एमएसएमई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

The 'Tech Leaders Forum of India' has been officially launched on 29 July at the World Education Summit 2024. 
विश्व शिक्षा सम्मेलन 2024 में 29 जुलाई को आधिकारिक तौर पर ‘टेक लीडर्स फोरम ऑफ इंडिया’का शुभारंभ किया गया है।

➼  Manu Bhaker has become the first Indian woman since independence to win two medals in the same Olympics.
मनु भाकर आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi