Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

25 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

 


➼ Every year on 24 September, 'World Bollywood Day' is celebrated all over the world. This day symbolizes the achievement of Bollywood on the global cinematic scene.
प्रतिवर्ष 24 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बॉलीवुड दिवस मनाया जाता है। यह दिवस वैश्विक सिनेमाई परिदृश्य पर बॉलीवुड की उपलब्धि का प्रतीक है।

➼ Two Indian Navy officers will set out to circumnavigate the world under the second edition of ' Navika Sagar Parikrama Expedition' .
भारतीय नौसेना के दो अधिकारी ‘नाविका सागर परिक्रमा अभियान’ के दूसरे संस्करण के अंतर्गत दुनिया का चक्कर लगाने के लिए जाएंगे।

➼ Union Finance Minister ' Nirmala Sitharaman' will leave for a five-day visit to Uzbekistan on September 24. 
केंद्रीय वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगी।

The 10th annual conference of the 'World Free Zone Organization' started in Dubai on 23 September. This conference will run from 23 to 25 September.
‘विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन’ का 10वां वार्षिक सम्‍मेलन 23 सितंबर को दुबई में शुरू हुआ है। यह सम्मेलन 23 से 25 सितंबर तक चलेगा।

➼ The American space agency NASA has handed over the command of the International Space Station to  Indian-origin astronaut ' Sunita Williams' .
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स’ को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की कमान सौंपी है।

The '10th Commonwealth Parliamentary Association India Region Conference'has started in New Delhi on 23 September. This two-day conference will be chaired by Lok Sabha Speaker Om Birla.
‘10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन’ 23 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ है। इस दो दिन के सम्‍मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला करेंगे।

'India-A' won the Duleep Trophy 2024 title by defeating India-C by 132 runs in the last match.
‘इंडिया-A’ ने आखिरी मुकाबले में इंडिया-C को 132 रनों से हराकर दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है।

The comedy drama film 'Laapataa Ladies'  , released last year under the direction of filmmaker Kiran Rao, has been selected as India's official entry for the Oscar Awards 2025 in the Best Foreign Film category.
फिल्‍म निर्माता किरण राव के डायरेक्शन में पिछले साल रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म ‘लापता लेडीज़’  (Laapataa Ladies) को श्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।

'Rhea Singha' has won the title of Miss Universe India 2024.
‘रिया सिंघा’ (Rhea Singha) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का खिताब अपने नाम किया है।

➼ Recently, the first case of ' Clade 1B variant' of monkeypox has been reported in India.
हाल ही में भारत में मंकीपॉक्स के ‘क्लेड 1बी वेरिएंट’का पहला मामला सामने आया है।

Vice President Jagdeep Dhankhar will inaugurate the second edition of the 'UP International Trade Show' in Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh . The five-day trade show will conclude on September 29.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (UP International Trade Show) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पांच दिवसीय ट्रेड शो का समापन 29 सितंबर को होगा।

' Haifa Day' was celebrated  on 23 September in New Delhi in honor of the martyrs of the Haifa War .
नई दिल्ली में 23 सितंबर को हाइफ़ा युद्ध के शहीदों के सम्मान में ‘हाइफ़ा दिवस’ (Haifa Day) मनाया गया है।

➼ Delhi Airport was ranked 24th among the top 50 'Megahub' airports globally.
वैश्विक स्तर पर शीर्ष 50 'मेगाहब' हवाई अड्डों में दिल्ली हवाई अड्डे को 24वां स्थान मिला।

➼ 'Missing Ladies' film will represent India in the Best Foreign Film category at Oscars 2025.
ऑस्कर 2025 में 'लापता लेडीज' फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

➼ Sangram Singh became the first Indian male wrestler to win the Gama International Fighting Championship.
संग्राम सिंह गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi