Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

26 March 2024 Current Affairs in Hindi

26 March 2024 Current Affairs in Hindi


➼ हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अंतरराष्ट्रीय अपराध से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए किस के साथ एक महत्वपूर्ण कार्य व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए- यूरोपोल

➼ हाल ही में, भारत और मॉरिटानिया के बीच पहला विदेश कार्यालय परामर्श कहाँ पर आयोजित किया गया था- नुआकशोत (मॉरीतानिया)

➼ प्रतिवर्ष गुलामी और ट्रान्सअटलांटिक स्लेव ट्रेड के पीड़ितों की याद का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade) कब मनाया जाता है-25 मार्च

➼ हाल ही में, डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (डीएनपीए) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- मरियम मैमन मैथ्यू

➼ हाल ही में हुई, तीसरी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में, 6.67 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ अंक दर्ज करके स्वर्ण पदक हासिल करने वाली खिलाड़ी कौन है- नयना जेम्स (केरल)

➼ हाल ही में प्राग अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में ‘फ्यूचर कैटेगरी’ का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं-अंश नेरुरकर 

➼ भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बुजुर्ग मतदाताओं और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) पर विशेष ध्यान देने के साथ सभी नागरिकों के लिए सुलभ मतदान सुनिश्चित करने के लिए पहल शुरू की हैं। इसका आदर्श वाक्य हैं- कोई भी मतदाता पीछे न छूटे

➼ हाल ही में, 24 मार्च, 2024 को किस महासभा ने सर्वसम्मति से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर पहला वैश्विक प्रस्ताव अपनाया है-  संयुक्त राष्ट्र

➼ हाल ही में चर्चा में रहा, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य/संघ राज्य के अंदर स्थित है- जम्मू और कश्मीर

➼ हाल ही में खबरों में देखा गया, गुलाल गोटा किस शहर का पारंपरिक त्योहार है- जयपुर, राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi