Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

30 March 2024 Current Affairs in English & Hindi


' Rajasthan Foundation Day' is celebrated every year on 30 March .
हर वर्ष 30 मार्च को ‘राजस्थान स्थापना दिवस‘ मनाया जाता है।

➼ India-Mozambique-Tanzania trilateral ' IMT TRILAT 24 Exercise' concludes at Nacala.
भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय ‘IMT ट्राइलैट 24 अभ्यास’ नाकाला में संपन्न हुआ है।

Brazil has chaired the second G20 Employment Working Group meeting.
‘ब्राजील’ ने दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की है।

'Justice Ritu Raj' has taken oath as the judicial member of the Lokpal of India .
भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में ‘न्यायमूर्ति रितु राज’ ने शपथ ली है।

➼ UAE has started UPI payment through ' PhonePe' .
संयुक्त अरब अमीरात ने ‘PhonePe’ से UPI पेंमेंट की शुरुआत की है।

The spring festival 'Sigmotsav' has been celebrated  in Goa .
गोवा में वसंत त्योहार ‘सिगमोत्सव’ मनाया गया है।

➼ Star Estate Managing Director 'Vijay Jain' has been honored with the prestigious ' Times Power Icon 2024′ Award.
स्टार एस्टेट के प्रबंध निदेशक ‘विजय जैन’ को प्रतिष्ठित ‘टाइम्स पावर आइकन 2024′ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

➼ Skyroot Aerospace has successfully test-fired the second stage of ' Vikram-1 rocket' .
स्काईरूट एयरोस्पेस ने ‘विक्रम -1 रॉकेट’ के दूसरे चरण का सफल परीक्षण किया है।

➼ Nidhu Saxena has been appointed as the MD and CEO of ' Bank of Maharashtra' .
निधु सक्सेना को ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ Srija Akula has won the women's singles title at WTT Feeder Beirut II 2024.
श्रीजा अकुला ने WTT फीडर बेरूत II 2024 में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है।

➼ According to the report of Brand Finance Insurance, ' Life Insurance Corporation of India' (LIC) has become the strongest insurance brand in the world.
ब्रांड फाइनेंस इश्योरेंस की रिपोर्ट के अनुसार ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बना है।

➼ Senior IPS officer 'Rajeev Kumar Sharma'has been appointed as the new DG of Bureau of Police Research and Development (BPRD).
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘राजीव कुमार शर्मा’ को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) का नया DG नियुक्त किया गया है।

➼ Online learning platform 'Education Reform' has been launched in Gujarat.
गुजरात में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘शिक्षा रिफॉर्म’लॉन्च किया गया है।

➼ Recently ' China' has launched a new satellite for atmospheric and space environment monitoring.
हाल ही में ‘चीन’ ने वायुमंडलीय, अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए नया उपग्रह लॉन्च किया है।

➼ Kenyan all-rounder ' Collins Obuya' has announced his retirement from cricket.
केन्याई ऑलराउंडर ‘कोलिन्स ओबुया’ ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi