Newspaper The Hindu:
✍ लोकसभा : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
०👉🏼 ● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा
०👉🏼 ● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552
०👉🏼 ● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545
०👉🏼 ● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो
०👉🏼 ● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर
०👉🏼 ● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना पर
०👉🏼 ● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं
०👉🏼 ● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
०👉🏼 ● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश
०👉🏼 ● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
०👉🏼 ● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या
सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
०👉🏼 ● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
०👉🏼 ● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को
०👉🏼 ● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.
०👉🏼 ● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार
०👉🏼 ● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
०👉🏼 ● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में
०👉🏼 ● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा
०👉🏼 ● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा
०👉🏼 ● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर
०👉🏼 ● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
०👉🏼 ● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह
०👉🏼 ● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक
०👉🏼 ● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के
०👉🏼 ● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में
०👉🏼 ● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए
०👉🏼 ● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में
०👉🏼 ● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
०👉🏼 ● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ
०👉🏼 ● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य
०👉🏼 ● लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति
०👉🏼 ● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को
०👉🏼 ● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है— लोकसभा अध्यक्ष को
०👉🏼 ● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे— जी. वी. मावलंकर
०👉🏼 ● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है— नियम समिति
०👉🏼 ● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है— लोकसभा स्पीकर
०👉🏼 ● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया— के. एस. हेगड़े
०👉🏼 ● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है— जी. वी. मावलंकर
०👉🏼 ● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे— अनंतशयनम आपंगर
०👉🏼 ● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़
०👉🏼 ● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य
०👉🏼 ● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है— लोकसभा महासचिव
०👉🏼 ● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड के
०👉🏼 ● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं— मीरा कुमार।
डेली का डोज 28 दिसम्बर 2020
1.हाल ही में किस राज्य के स्कूल पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं का इतिहास शामिल किया जायेगा?
a. तमिलनाडु
b. असम
c. उत्तर प्रदेश✔️
d. कर्नाटक
2.भारतीय नौसेना ने किस देश की नौसेना के बीच समुद्री सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत दक्षिण चीन सागर में ‘पैसेज’ अभ्यास किया?
a. वियतनाम✔️
b. रूस
c. जापान
d. चीन
3.केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और फिटनेस प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वैधता को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
a. 31 अगस्त 2021 तक
b. 31 मार्च 2021 तक✔️
c. 20 दिसंबर 2021 तक
d. 25 जनवरी 2022 तक
4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में किस स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया?
a. सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना✔️
b. जनकल्याण स्वास्थ्य बीमा योजना
c. निरोग स्वास्थ्य बीमा योजना
d. इनमें से कोई नहीं
5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. ओडिशा✔️
d. बिहार
6.निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी?
a. कर्नाटक
b. झारखंड
c. राजस्थान
d. गुजरात✔️
7.सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 15 मार्च
c. 25 दिसंबर✔️
d. 12 अप्रैल
8.किस राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी?
a. बिहार
b. उत्तर प्रदेश
c. पंजाब
d. मध्य प्रदेश✔️
उत्तर-👇🇮🇳
1.c. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में स्कूली पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं के इतिहास को शामिल किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब हर वर्ष 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी स्कूलों में साहिबज़ादा दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विद्यालयों में सिख गुरुओं की शहादत पर केन्द्रित वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
2.a. वियतनाम
भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने वियतनाम के बीच समुद्री सहयोग और संपर्क को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत दक्षिण चीन सागर में वियतनामी नौसेना के साथ 'पैसेज अभ्यास' किया. भारतीय नौसेना पोत 'आईएनएस किल्टन' को मध्य वियतनाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री के साथ भेजा गया था और अपनी वापसी यात्रा के दौरान इस युद्धपोत ने 'संपर्क और सहयोग संबंधी अभ्यास' (पैसेज अभ्यास) में हिस्सा लिया. वियतनाम के पास भारत से रक्षा खरीद के लिए 500 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन है.
3.b. 31 मार्च 2021 तक
केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और फिटनेस प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दिया है. इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके इन दस्तावेजों की मियाद 01 फरवरी 2020 को समाप्त हो गई थी, लेकिन महामारी के कारण नवीनीकरण आदि की आवश्यक कार्यवाही नहीं कर सके थे. केंद्र सरकार ने वैधता बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 की थी. मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले से नागरिकों को सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए परिवहन से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.
4.a. सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है. जम्मू कश्मीर के हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. प्रदेश के सभी एक करोड़ 30 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख का कैशलेस बीमा मिलेगा.
5.c. ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 दिसंबर 2020 को भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम ओडिशा के राउरकेला में बनाए जाने की घोषणा की. यह स्टेडियम 2023 में पुरुषों के हॉकी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम में 20,000 दर्शक मैच देख पाएंगे. यह स्टेडियम क्षेत्र में खेल को और लोकप्रिय बनाने और इसकी दशा बनाने में सहायता करेगा. इस स्टेडियम का निर्माण 15 एकड़ जमीन पर बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में किया जाएगा.
6.d. गुजरात
गुजरात में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी. इसके लिए सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक मणिकरण पावर लिमिटेड लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस रिफाइनरी के लिए लिथियम अयस्क को ऑस्ट्रेलिया से आयात किया जायेगा. भारत में लिथियम का उत्पादन करने के लिए नियोमेटल्स और मणिकरण पॉवर लिमिटेड ने समझौता किया है. लिथियम एक दुर्लभ तत्व है और यह भारत में नहीं पाया जाता है.
7.c. 25 दिसंबर
'सुशासन दिवस' भारत के महत्त्वपूर्ण दिवसों में से एक है. भारत में सुशासन दिवस प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में 25 दिसंबर के दिन मनाया जाता है. सरकार में जवाबदेही के भारतीय लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए 2014 में सुशासन दिवस की स्थापना की गई थी.
8.d. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी. इस कानून में शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतण के मामले में अधिकतम 10 साल की कैद एवं एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
0 टिप्पणियाँ