Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ICC ने 2022 महिला विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा की

ICC ने 2022 महिला विश्व कप के लिए कार्यक्रम की घोषणा की


भारतीय टीम को पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया कुल सात लीग मैच खेलेगी. 


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 में खेले जाने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आईसीसी ने 15 दिसंबर 2020 को न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप का पूरा कार्यक्रम जारी किया.

भारतीय टीम को पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया कुल सात लीग मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच होने हैं. पहला मैच 04 मार्च 2022 को वेलिंगटन के बेसिन रिज़र्व और इसका फाइनल 03 अप्रैल 2022 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा.

टूर्नामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड

आईसीसी ने 2022 में होने वाले महिला विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की. 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा. पहले यह विश्वकप इसी साल होने वाला था फिर कोरोना वायरस की वजह से इसे 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया था.

आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी

इस टूर्नामेंट में कुल आठ महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. कोरोनावायरस के बाद यह पहला महिला क्रिकेट इवेंट हो रहा है. इसके पहले मार्च 2020 में ऑस्ट्रेलिया में  Women's T20 World Cup हुआ था. सेमीफाइनल 30 और 31 मार्च को होने हैं, वहीं, फाइनल 03 अप्रैल 0222 यानी रविवार को खेला जाएगा.

महिला विश्व कप का 12वां संस्करण
यह महिला विश्व कप का 12वां संस्करण होगा. इंग्लैंड ने साल 1973 में पहली बार अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट जीता था. तब से लेकर अब तक इंग्लैंड टीम चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक छह फाइनल जीता है. न्यूजीलैंड को एक बार सफलता हाथ लगी. दो फाइनल खेल चुकी भारतीय महिलाएं टीम इस बार अपने पहले विश्व कप के लिए पूरी ताकत लगा देगी.

भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम

भारतीय टीम पहला मैच 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलेगी. इसके बाद 10 मार्च को टीम का सामना मेजबान न्यूजीलैंड से होगा. भारतीय टीम 12 मार्च को तीसरे लीग मैच में एक और क्वालीफायर टीम से खेलेगी. भारत का सामना 16 मार्च को इंग्लैंड के साथ होगा जबकि 19 मार्च को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. भारत का मुकाबला 22 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ होगा. टीम इंडिया आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका के साथ 27 मार्च को खेलेगी.

मैच का पूरा शेड्यूल: एक नजर में

बे ओवल, टौरंगा

4 मार्च 2022  न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर

6 मार्च 2022  क्वालिफायर vs भारत

8 मार्च 2022  ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर

11 मार्च 2022  क्वालिफायर vs दक्षिण अफ्रीका

14 मार्च 2022  दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड
16 मार्च 2022  इंग्लैंड vs भारत

18 मार्च 2022  क्वालिफायर vs क्वालिफायर

यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन

5 मार्च 2022  क्वालिफायर vs दक्षिण अफ्रीका

7 मार्च 2022  न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर

9 मार्च 2022  क्वालिफायर vs इंग्लैंड

सेडॉन पार्क, हेमिल्टन

5 मार्च 2022  ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

10 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs भारत

12 मार्च 2022 क्वालिफायर vs भारत
14 मार्च 2022 क्वालिफायर vs क्वालिफायर

17 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका

21 मार्च 2022 क्वालिफायर vs क्वालिफायर

22 मार्च 2022 भारत vs क्वालिफायर

बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन

13 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया

15 मार्च 2022 ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर

22 मार्च 2022 दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

24 मार्च 2022 दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर

25 मार्च 2022 क्वालिफायर vs ऑस्ट्रेलिया
27 मार्च 2022 इंग्लैंड vs क्वालिफायर

30 मार्च 2022 सेमीफाइनल-1

ईडन पार्क, ऑकलैंड

19 मार्च 2022 भारत vs ऑस्ट्रेलिया 

20 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड

हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

24 मार्च 2022 इंग्लैंड vs क्वालिफायर 

26 मार्च 2029 न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर

27 मार्च 2022 भारत vs दक्षिण अफ्रीका 

31 मार्च 2022 सेमीफाइनल-2 

3 अप्रैल 2022 फाइनल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

Sapna Saha Full Viral Video Original Video Viral on Social Media Telegram