Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 दिसंबर 2020

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 दिसंबर 2020

• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के रियल एस्टेट निर्माण कानूनों में एकरूपता लाने और मजबूत बनाने हेतु यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशंस (UDCPR) को मंजूरी दे दी है- महाराष्ट्र

• जिस देश के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल के उम्र में निधन हो गया- ऑस्ट्रेलिया

• जिस देश का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर लौट आया है- चीन

• ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने 2021 में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिस देश प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है-भारत

• भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने मनरेगा योजना के माध्यैम से आत्मरनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु जितने अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तािक्षर किए हैं- एक अरब डॉलर

• हाल ही में अमेरिका ने जिस देश के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है- भारत

• खेल मंत्रालय ने जिस समिति पर लगा बैन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है- भारतीय पैरालंपिक समिति

• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित जिस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है- पृथ्वी-2

• विश्व बैंक ने भारत में विकास कार्यों की सहायता के मकसद से 80 करोड़ डॉलर से अधिक की लागत वाली जितने परियोजनाओं को मंजूरी दी- चार

• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है-131

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi