Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Daily Current Affairs | 19-12-2020

🔰Daily Current Affairs | 19-12-2020 🔰

1-The Indian Space Research Organisation, ISRO, has successfully launched the country’s new communication satellite CMS-01 in the intended orbit in space. 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो ने भारत के नए संचार उपग्रह सीएमएस-01 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की निर्धारित कक्षा में स्‍थापित कर दिया है।


2-India and Bangladesh signed seven MoUs and agreements after the virtual summit between Prime Minister Narendra Modi and Prime Minister Sheikh Hasina. 

भारत और बांग्लादेश ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान मंत्री शेख हसीना के बीच आभासी शिखर सम्मेलन के बाद सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। 


3-Prime Minister of India, Narendra Modi and Prime Minister of Bangladesh, Sheikh Hasina jointly inaugurated a railway link between Haldibari in India and Chilahati in Bangladesh during the PM level virtual bilateral summit.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना ने आभासी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच एक रेलवे लिंक का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।


4-A webinar and Expo between India and Maldives were held. The Theme of webinar was ‘Joint Indo Maldives High Level Defence Engagement’. 

भारत और मालदीव के बीच एक वेबिनार और एक्सपो का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय ‘संयुक्‍त भारत मालदीव उच्‍च स्‍तरीय रक्षा संपर्क’ था। 


5-Taking a step further to ensure an atmosphere of Clean Sport globally, India has pledged a sum of USD 1 million to the World Anti-Doping Agency (WADA) towards the global agency’s scientific research budget. 

विश्व स्तर पर खेलों को स्वच्छ स्वरूप प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए भारत ने विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के वैश्विक शोध बजट में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है। 


6-Defence Acquisition Council headed by Raksha Mantri Rajnath Singh approves proposals to procure equipment worth Rs 27,000 cr from domestic industry. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद ने घरेलू उद्योग से 27,000 करोड़ रुपये के उपकरण की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी।


7-The Ministry of AYUSH and Ministry of Youth Affairs and Sports announced the formal recognition of Yogasana as a competitive sport at a joint press conference. 

आयुष मंत्रालय और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा की।


8-E-commerce major Snapdeal has partnered with National Payments Corporation of India (NPCI) to allow shoppers to make QR-based digital payments at the time of accepting delivery of their orders. 

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने खरीदारों को अपने पते पर सामान प्राप्त करते समय क्यूआर आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी की है।


9-Cricket Association of Nepal announced the appointment of Former Australian cricketer and Sri Lanka's World Cup-winning coach Dav Whatmore as the head coach of the team. 

नेपाल क्रिकेट संघ ने आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका के विश्व कप विजेता कोच डेव वाटमोर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की।


10-Russia was banned from using its name, flag and anthem at the next two Olympics or at any world championships for the next two years. 

रूस को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिये किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post