Header Ads Widget

Ticker

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 दिसंबर 2020

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 19 दिसंबर 2020

• पोलैंड के जिस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है- रॉबर्ट लेवानडॉस्की

• भारत और जिस देश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर से शुरू हुई- बांग्लादेश
• जिस राज्य ने मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• जिस राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने जा रही है- उत्तर प्रदेश
• भारत और जिस देश के बीच एक वेबिनार और एक्सपो का आयोजन किया गया- मालदीव

• हाल ही में जिस देश को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिये किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है- रूस
• पेटा इंडिया ने जिस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है- सोनू सूद

• पाकिस्तान टीम के जिस तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की- मोहम्मद आमिर
• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 दिसंबर

• रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए जितने करोड़ रुपये की लागत से हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंज़ूरी दे दी है-28,000 करोड़ रुपये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

Sapna Saha Full Viral Video Original Video Viral on Social Media Telegram