Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Aeroplane का रंग हमेशा सफेद ही क्यों होता है ?जानकर आप हो जाएंगे दंग!


आज हम बताने वाले है को Aeroplane का रंग सफेद ही क्यों होता है?
इसके मुख्य तकनीकी कारण है -
क्रेक वह देंट जल्दी दिख-
हवाई जहाज, जैसा कि हम सब जानते है की हवा मे aeroplane होता हैं और हवा में उसका दबाव का सामना करना पड़ा था है। अगर aeroplane पर फाइन क्रैक पड़े तो वो आसानी से दिख जाता है  । Aeroplane का रंग सफेद होने की वजह से क्रैक आसानी से दिख जाती है।
गर्मी के कारण -
सफेद रंग होने के कारण इसमें गर्मी कम लगती है।जैसा कि हम भौतिक विज्ञान के   सामान्य नियम  जानते है कि सफेद रंग गर्मी को कम अब्सर्ब करता है।और दूसरे colour ज्यादा कलर अबोजरब करते है। जब aeroplane आकाश में हो और किसी वजह से aeroplane में स्थित ए सी किसी वजह या तकनीकी कारण से बंद हो जाए तो ठंडक मिलती रहे और गर्मी कम लगे और अन्दर बैठे यात्री गण को ठंडक का ऐहसास होता है ।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Featured post

In a First for a Woman in France, Life Sentence Imposed for Murder of Schoolgirl