सार✓मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक होगा।✓भुवनेश्वर भी 2020 फीफा महिला अंडर -17 विश्व कप की मेजबानी करेगा।✓स्पेन और नीदरलैंड को एक से 17 जुलाई तक होने वाले 2022 महिला विश्व कप के सह-मेजबान के रूप में नामित किया गया है
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने भारत को दूसरी बार Mens Hockey World Cup की मेजबानी करने का मौका दिया।
यह टूर्नामेंट 13 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा ।
पहला men's Hockey World Cup 2018 में हुआ था जो भुनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला गया था ।
बाद में भुनेश्वर में कई खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जैसे की - 2017 में एथेल्टिक्स चैंपियनशिप, 2017 में FIH होकी वर्ल्ड लीग फाइनल ,फिर 2019 में FIH मेन्स सीरीज फाइनल और FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर भी यहां हुए था ।
0 टिप्पणियाँ