Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

27 July 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

➼ Every year on 26 July, 'Kargil Vijay Diwas' is celebrated  in India .
हर वर्ष 26 जुलाई को भारत में ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है।

➼ 'Darbar Hall' and 'Ashok Hall' in Rashtrapati Bhavan have been renamed as 'Ganatantra Mandap' and 'Ashoka Mandap' respectively.
राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदलकर क्रमश: ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ रखा गया है।

➼ The 33rd Summer Olympics will be held in the French capital ' Paris' from 26 July to 11 August 2024.
33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस की राजधानी ‘पेरिस’ में आयोजित किए  जाएंगे।

' Jio Parsi Scheme' is being run by the Central Government to increase the population of Parsis .
केंद्र सरकार द्वारा पारसियों की आबादी को बढ़ाने के लिए ‘जियो पारसी योजना’ चलाई जा रही है।

➼ The Department of Design at IIT Delhi will launch  a new four-year undergraduate programme ' B.Tech in Design' in the academic year 2025-26.
IIT दिल्ली का डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में एक नए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम ‘बीटेक इन डिजाइन’ की शुरुआत करेगा।

➼ Indian Army contingent left for the multinational military exercise 'Khan Quest' in Ulaanbaatar, Mongolia on 25 July.
भारतीय सेना की टुकड़ी 25 जुलाई को मंगोलिया के उलानबटोर में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ के लिए रवाना हुई हैं।

➼ The orientation programme of  ' Centre for Independence and Partition Studies'(CIPS) was organised on 25th July at Delhi University .
दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 जुलाई को ‘सेंटर फॉर इंडिपेंडेंस एंड पार्टीशन स्टडीज’ (सीआईपीएस) के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।

➼ Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship Jayant Chaudhary has launched the  'Model Skill Loan Scheme' in New Delhi.
कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने नई दिल्ली में ‘मॉडल कौशल ऋण योजना’ का शुभारंभ किया है।

➼ Goa Shipyard Limited has launched the warship ' INS Triput' .
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने ‘आईएनएस त्रिपुत’ (INS Triput) युद्ध पोत लॉन्च किया है।

➼ Myanmar's Prime Minister 'Min Aung Hlaing' has been given the responsibility of acting President. 
म्यांमार के प्रधानमंत्री ‘मिन आंग ह्लाइंग’ (Min Aung Hlaing) को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

➼ Eminent economist and former professor of Madras Christian College ' C.T. Kurien' has passed away at the age of 93.
प्रख्यात अर्थशास्त्री और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर ‘सी.टी कुरियन’ का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।

➼ Janata Dal (United) national spokesperson 'Rajiv Ranjan' has passed away.
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ‘राजीव रंजन’ (Rajiv Ranjan) का निधन हो गया है।

➼  The central government has set a target of opening 25,000 ‘Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendras’ (PMBJP) across the country by March 31, 2027.
केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में 25,000 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) खोलने का लक्ष्य रखा है।

➼  Moidams, located in eastern Assam, has received the prestigious 43rd UNESCO World Heritage Site tag in the cultural category.
पूर्वी असम में स्थित मोइदम्स (Moidams) को सांस्कृतिक श्रेणी में प्रतिष्ठित 43वां यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का टैग प्राप्त हुआ है।

India's first integrated agri-export facility to be set up at Jawaharlal Nehru Port, Mumbai to enhance the country's agricultural export and import capabilities.
देश की कृषि निर्यात और आयात क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत की पहली एकीकृत कृषि-निर्यात सुविधा मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर स्थापित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post