Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

24 July 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

 ➼ 'National Broadcasting Day' is celebrated every year on 23 July in India .

भारत में प्रतिवर्ष 23 जुलाई को ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस’ मनाया जाता है।


 ➼ Finance Minister ' Nirmala Sitharaman' will present the Union Budget for the financial year 2024-25 in the Lok Sabha on July 23. 

वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ 23 जुलाई को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।


 ➼ The Economic Survey estimates India's GDP growth rate to be between  6.5 and 7 percent .

आर्थिक सर्वेक्षण में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।


 ➼ The Ministry of Social Justice and Empowerment has signed 72 MoUs with government and non-government organisations. 

‘सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय’ ने सरकारी और गैर- सरकारी संगठनों के साथ 72 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।


 ➼ NITI Aayog and ' World Intellectual Property Organization' have signed agreement to promote innovation and intellectual property. 

नीति आयोग और ‘विश्व बौद्धिक सम्‍पदा संगठन’ ने नवाचार और बौद्धिक संपदा को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है।


 ➼ The Central Government has lifted the ban on government employees from participating in the activities of  ' Rashtriya Swayamsevak Sangh' .

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर ‘राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ’ की गतिविधियों में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।


 ➼ The 'England' team has reached the sixth position in the points table of the ICC World Test Championship. 

‘इंग्लैंड’ की टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है।


 ➼ According to the Economic Survey 2024, 49% of women in the country have got health benefits from  'AB-PMJAY' .

आर्थिक समीक्षा 2024 के अनुसार देश में ‘AB-PMJAY’ से 49% महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिला है।


 ➼ Actor Ram Charan has been honoured with the Indian Arts and Culture Ambassador Award    at the Indian Film Festival of Melbourne (IFFM) .

मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में अभिनेता‘राम चरण’ (Ram Charan) को भारतीय कला एवं संस्कृति के दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।


 ➼ Ivory Coast became the 10th African country to join the UN Water Convention. 

‘आइवरी कोस्ट’ 10वें अफ्रीकी देश के रूप में संयुक्त राष्ट्र जल कन्वेंशन में शामिल हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi