Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

19 July 2024 Current Affairs in English & Hindi

 




➼ Every year on July 18, 'Nelson Mandela International Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 18 जुलाई को दुनियाभर में ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है।

The book 'Wings to Our Hopes' containing compilation of 75 important speeches of President Draupadi Murmu will be released on July 18, 2024. 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 75 महत्वपूर्ण भाषणों के संकलन वाली पुस्तक ‘विंग्‍स टू अवर होप्‍स’ का विमोचन 18 जुलाई 2024 को किया गया।

➼ Maharashtra government has announced to bring ' Laadla Bhai Yojana' .
महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडला भाई योजना’ लाने का ऐलान किया है।

Women's ' Asia Cup T-20 Competition' in cricket will start from 19 July 2024 in Dambulla, Sri Lanka. 
क्रिकेट में महिलाओं की ‘एशिया कप T-20 प्रतियोगिता’ 19 जुलाई 2024 से श्रीलंका के दाम्‍बुला में शुरू होगी।

➼ Fencer ' Shreya Gupta' has won the bronze medal in the Commonwealth Junior and Cadet Championships 2024 competition. 
तलवारबाज ‘श्रेया गुप्ता’ ने राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।

➼ The England Cricket Board has renamed the Pavilion End of Trent Bridge as ' Stuart Broad End' to honour the legendary bowler 'Stuart Broad' .
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने महान गेंदबाज ‘स्टुअर्ट ब्रॉड’ को सम्मानित करने के लिए ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन छोर का नाम बदलकर ‘स्टुअर्ट ब्रॉड एंड’ कर दिया है।

The International Cricket Council (ICC) has awarded the ICC Development Awards in Associate Cricket to six countries. 
‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ (ICC) ने छह देशों को एसोसिएट क्रिकेट में आईसीसी डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।

➼ Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini has announced to give  '10% reservation' to Agniveers in government jobs.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में ‘10% आरक्षण’ देने का ऐलान किया है।

➼ The 35th International Biology Olympiad 2024 is held in 'Kazakhstan' .
‘कज़ाख़िस्तान’
में 35वां अंतर्राष्ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड 2024 आयोजित किया गया है।

➼ Indian Oil has launched  high-speed car racing fuel 'STORM-X' .
इंडियन ऑयल ने हाई-स्पीड कार रेसिंग ईंधन ‘स्टॉर्म-एक्स’ (STORM-X) लॉन्च किया है।

➼  Recently Haryana State Government has announced to give 10% reservation to Agniveer in police recruitment.
हाल ही में हरियाणा राज्य  सरकार ने पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post