भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ‘नरेंद्र मोदी’ ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
➼ Veteran Spanish player ' Carlos Alcaraz'has won the title of French Open 2024 (Men's Singles).
दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी ‘कोर्लोस अल्काराज’ ने फ्रेंच ओपन 2024 (पुरुष एकल) का खिताब जीता है।
➼ India's young tennis player ' Sumit Nagal'has won the 'Heilbronner Neckarcup Tournament'.
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी ‘सुमित नागल’ ने ‘हेइलब्रॉनर नेकरकप टूर्नामेंट’ जीता है।
➼ Indian archer ' Kumud Saini' has won the gold medal in the Archery Asia Cup 2024 Stage 3.
भारतीय तीरंदाज ‘कुमुद सैनी’ ने तीरंदाजी एशिया कप 2024 चरण 3 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
➼ Recently, on 9 June, 'International Archives Day' was celebrated all over the world.
हाल ही में 09 जून को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस’ मनाया गया है।
➼ 'Sameer Bansal' has become the MD and CEO of PNB MetLife India Insurance.
‘समीर बंसल’ PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ बने हैं।
➼ Senior tennis coach ' Narsingh' has been nominated for the 'Dilip Bose Lifetime Achievement Award'.
वरिष्ठ टेनिस कोच ‘नरसिंह’ को ‘दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए नामित किया गया हैं।
➼ Sub Lieutenant Anamika B Rajiv became the first woman helicopter pilot of the Indian Navy.
सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनीं।
0 टिप्पणियाँ