Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

09 August Current Affairs

 

09 August Current Affairs



9 अगस्त को कोनसा दिवस मनाया जाता है?

Ans. नागासाकी दिवस - नागासाकी दिवस 9 अगस्त को कहा जाता है। क्युकी इस तारीख अमेरिका द्वारा दक्षिणी जापान के नगर नागासाकी पर 'फैट मैन' नाम का बम गिराया गया था।


हाल ही में कौन मध्यप्रदेश के हरदा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुई?

Ans. भारती राजू कमेडिया - भारतीय जनता पार्टी की भारती राजू कमेडिया हाल ही में हरदा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुयीं हैं।


हाल ही में भारत के पहले छोटे उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (एसएलवी) ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (ईओएस)-02 और एक सह-यात्री उपग्रह ‘आजादीसैट ’ के साथ किस केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी?

Ans. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) - सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से भारत के पहले छोटे उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (एसएलवी) ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (ईओएस)-02 और एक सह-यात्री उपग्रह ‘आजादीसैट ’ के साथ उड़ान भरी।


गोट पौक्स दवा का प्रयोग किस बीमारी को आगे बढ़ने से रोकने में किया जा रहा हैं ?

Ans. लंपी बीमारी - संक्रमण की बीमारी लम्पी स्किन से पशुओं को बचाने के लिए पंजाब सरकार ने हाल ही में गोट पौकस दवा की 66, 666 डोज़ें मंगवाई हैं, जो राज्य के सेहतमंद पशुओं को मुफ़्त लगाई जायेंगी.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में निकहत जरीन ने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. निकहत जरीन किस खेल से सम्बन्ध रखती है ?

Ans. बॉक्सिंग - निखत जरीन एक भारतीय मुक्केबाज हैं. CWG 2022 में विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में निकहत जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया.


भारतीय एथलीट अन्नू रानी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में इतिहास रचते हुए किस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?

Ans. भाला फेंक - अन्नू रानी ने अपने चौथे प्रयास में जैवलिन को 60 मीटर की दूरी पर फेंककर तीसरा स्थान हासिल किया.


किस भारतीय गोल्फ खिलाडी ने हाल ही में मंदिरी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीता?

Ans. गगनजीत भुल्लर - भारत के गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने हाल ही में दो शॉट की जीत के साथ 500,000 बैंक, मंदिरी इंडोनेशिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीता.


भारतीय रेसवॉक एथलीट संदीप कुमार पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में इतिहास रचते हुए हाल ही में पुरुष की कितनी किमी पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?

Ans. 10 किमी - संदीप कुमार पूनिया ने 38:49.21 के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 10,000 मीटर स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक हासिल किया.


राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष त्रिकूद स्पर्धा में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?

Ans. एल्डोस पॉल - राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के एल्डोस पॉल ने स्वर्ण और अब्दुल्ला अबूबकर ने रजत पदक पदक जीता.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi