Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

डेली का डोज 20 जनवरी 2021

डेली का डोज 20 जनवरी 2021

1.गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?

a. कमलम फ्रूट✔️
b. गुलाबम फ्रूट
c. गेंदा फ्रूट
d. सूरजमुखी फ्रूट

2.भारत ने सबसे पहले निम्न में से किस पड़ोसी देश को 1.5 कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के डोज अनुदान सहायता के तहत उपहार किये हैं?

a. पाकिस्तान
b. श्रीलंका
c. भूटान✔️
d. अफगानिस्तान 

3.निम्न में से कौन सा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गए है?

a. दिनेश कार्तिक
b. ऋषभ पंत✔️
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. रिद्धिमान साहा

4.किस राज्य के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया?

a. उत्तर प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. अरुणाचल प्रदेश✔️

5.गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर निम्न में से कौन बन जाएँगी?

a. मोहना सिंह
b. भावना कांत✔️
c. शिवांगी सिंह
d. अवनी चतुर्वेदी

6.किस देश की सरकार ने हाल ही में COVID-19 के प्रभावों से उबरने में मदद करने के लिए 3.7 बिलियन डालर के पैकेज की घोषणा की?

a. नेपाल
b. चीन
c. मलेशिया✔️
d. बांग्लादेश

7.केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को किस दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की?

a. हिम्मत दिवस
b. पराक्रम दिवस✔️
c. भारत दिवस
d. सैन्य दिवस

8.फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है?

a. 14 साल✔️
b. 20 साल
c. 25 साल
d. 10 साल

उत्तर-👇🇮🇳

1.a. कमलम फ्रूट
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि राज्य सरकार ने ‘ड्रैगन फ्रूट’ का नाम बदलकर ‘कमलम’ करने का फैसला किया है. ड्रैगन फ्रूट को सुपर फ्रूट माना जाता है और यह देखने में काफी आकर्षक लगता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय बाजार में उपलब्ध यह सबसे महंगा फल है. कैक्टस प्रजाति के पौधों में यह फल उगता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए लोग इसे खाते हैं.

2.c. भूटान
भारत ने सबसे पहले भूटान को 1.5 कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के डोज अनुदान सहायता के तहत उपहार किये हैं. सीरम इंस्टीट्यूट की यह कोविशील्ड वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 जनवरी 2021 को भूटान के थिम्पू के लिए रवाना हुई. बता दें कि भारत दुनिया के सबसे बड़े दवा उत्पादक देशों में से एक है और कोरोना वायरस का टीका खरीदने के लिए काफी देशों ने भारत से संपर्क किया है.

3.b. ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे कम 27 पारियों में 1000 रन बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज बन गए है. पंत ने यह आंकड़ा 27वीं पारी में छुआ जबकि धोनी ने 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन पूरे किये थे. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पंत इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले भारत के अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अब तक 16 टेस्ट में 1088 रन बना चुके हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.

4.d अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया. राजनीति में स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को अपना आदर्श मानने वाले माता प्रसाद जिले के शाहगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक रहे. 1980 से 1992 तक 12 वर्ष तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे. देश की नरसिंह राव सरकार ने 21 अक्तूबर 1993 को इन्हें अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया और 31 मई 1999 तक ये राज्यपाल रहे.

5.b. भावना कांत
भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट भावना कांत 26 जनवरी 2021 को इतिहास रचने जा रही हैं. भावना गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी. वे परेड में भारतीय वायुसेना की झांकी का हिस्सा होंगी. इसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi