Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचेंगी भावना कांत, परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी

गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचेंगी भावना कांत, परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी


भारतीय वायुसेना के अनुसार परेड में वायुसेना के कुल 38 विमान शामिल होंगे. फ्लाईपास्ट को दो हिस्सों में होगा. 


भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट भावना कांत 26 जनवरी 2021 को इतिहास रचने जा रही हैं. भावना गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी. वे परेड में भारतीय वायुसेना (IAF) की झांकी का हिस्सा होंगी.

इसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर उन्हें इसके लिए बधाई दी है और इसे पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण बताया. वे भारतीय वायुसेना की ओर से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा बनेगी जिसकी थीम 'मेक इन इंडिया' है.


भावना कांत ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि हर साल मैं गणतंत्र दिवस की परेड टीवी पर देखती थी. अब मैं खुद इस परेड का हिस्सा बनूंगी. ये मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि मैं राफेल और सुखाई के साथ- साथ अन्य लड़ाकू विमान भी उड़ाना पसंद करूंगी.

गणतंत्र दिवस पर राफेल पहली बार

इस बार गणतंत्र दिवस पर इंडियन एयरफोर्स का ब्रह्मास्‍त्र राफेल पहली बार गर्जन कर अपनी ताकत दिखाएगा. इस खास मौके पर फ्लाईपास्ट का समापन राफेल विमान के वर्टिकल चार्ली फार्मेशन में उड़ान भरने से होगा.

परेड की योजना

भारतीय वायुसेना के अनुसार परेड में वायुसेना के कुल 38 विमान शामिल होंगे. फ्लाईपास्ट को दो हिस्सों में होगा. पहली परेड की योजना सुबह 10.04 बजे से लेकर 10.20 बजे तक और दूसरा 11.20 बजे से 11,45 बजे तक होगा.

भावना कांत: एक नजर में

भावना बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाऊर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता इंजीनियर हैं जो रिफाइनरी टाउनशिप में अपनी सेवाएं देते हैं.

भावना ने अपनी स्कूली शिक्षा बरौनी रिफाइनरी डीएवी पब्लिक स्कूल से ली. उसके बाद बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की.

भावना की एक और उपलब्धि यह भी है कि वो युद्ध मिशन में दिन के वक्त फाइटर जेट उड़ाने की योग्यता हासिल करने वाली वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट हैं. ये योग्यता उन्होंने मई 2019 में हासिल की थी.

साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला पायलट्स में शामिल भावना कांत को को नारी शक्ति पुरस्कार दिया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi