Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2021

कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा राज्य की कन्याओ के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर पढाई तक का पूरा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा | इस कन्या सुमंगला योजना 2021 के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो को कन्याओ के प्रति जागरूक करने के लिए यह एक सम्पूर्ण योजना बनायीं है | राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओ को 15000 रूपये की कुल धनराशि दी जाएगी और बालिकाओ को दी जाने वाली कुल धनराशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी | इस कन्या सुमंगला योजना 2021 के अंतर्गत कन्याओ के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये रखा है | 

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को ₹2000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। कक्षा 6 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को भी ₹2000 प्रदान किए जाते हैं। कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को ₹3000 एवं कक्षा 10वीं और 12वीं पास करने के बाद छात्राओं को ₹3000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इसके पश्चात स्नातक या 2 वर्षीय अथवा इससे अधिक के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्राओं को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब सरकार द्वारा लखनऊ की प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली 15000 छात्राओं को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। चयन प्रक्रिया सरकार द्वारा आरंभ कर दी गई है। यह चयन प्रक्रिया स्कूल के माध्यम से की जाएगी।

कन्या सुमंगला योजना के कार्यन्वयन से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की अवधारणा मज़बूत होगी तथा महिलाओ के सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा | इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के परिवार में अधिकतम 2 बच्चे होने चाहिए | यदि किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वाँ बच्चे होते है तो तृतीय संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमान्य होगा और अगर द्वितीय प्रसव से दो जुड़वाँ लड़कियों होती है तो ऐसी अवस्था में केवल तीनो लड़कियों को लाभ अनुमान्य होगा |

कन्या सुमंगला योजना की 6 किश्ते
श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के अंदर करना होगा 2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी|
श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी |
श्रेणी 3 – कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  
श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  
श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत 3000 रूपये की धनराशि  
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi