Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

CURRENT AFFAIRS OF 29 OF DECEMBER 2020

🔰Daily Current Affairs | 29-12-2020 🔰

1-Prime Minister Narendra Modi launched the Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB PM-JAY) SEHAT scheme for the residents of Jammu and Kashmir. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जय) सेहत योजना की शुरुआत की।


2-Prime Minister Narendra Modi inaugurated India’s first-ever driverless train operations on Delhi Metro’s Magenta Line through video conferencing. 


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिल्‍ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर ड्राइवर के बिना चलने वाली देश की पहली रेलगाडी का उद्घाटन किया।



3-Union Home Minister Amit Shah laid foundation stone of a medical college and nine law institutes in Assam. 


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में एक मेडिकल कॉलेज और नौ विधि संस्थानों की आधारशिला रखी।



4-The Madhya Pradesh cabinet approved the Religious Freedom Bill 2020, which provides for prison term of up to 10 years and fine of Rs 1 lakh for conversion through marriage or by any other fraudulent means. 


 मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी, इस कानून में शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतण के मामले में अधिकतम 10 साल की कैद एवं एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।



5-The Delhi Police set up a solar energy-enabled "modern beat booth", which is also water, fire and vandalism proof, at the iconic India Gate. 


दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर सौर ऊर्जा से संचालित आधुनिक ‘बीट बूथ’ स्थापित किया जो पानी, आग और तोड़फोड़ से बचा रह सकता है।



6-Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur unveiled an 18 feet statue of former prime minister Atal Bihari Vajpayee at the historic Ridge Maidan on his 96th birth anniversary. 


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ऐतिहासिक रिज मैदान में उनकी 18 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।



7-The Goa-based National Institute of Oceanography has signed a memorandum of understanding with New Delhi-based National Productivity Council (NPC) to jointly work in the areas of climate change, environment-related data analytics, combating oil spills, and exploration of renewable energy. 


गोवा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोलॉजी ने नई दिल्ली स्थित नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल (एनपीसी) के साथ संयुक्त रूप से जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण से संबंधित डेटा विश्लेषिकी, तेल संयोजन के क्षेत्र में और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।



8-According to market researcher Omdia, Samsung Electronics to remain the world's leading TV vendor for the fifteenth straight year. 


बाजार शोधकर्ता ओमडिया के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स लगातार 15 साल तक दुनिया का अग्रणी टीवी विक्रेता बना रहेगा। 



9-There is an urgent need for India to lower its logistics cost to 7-8 per cent of the GDP, according to a report by Confederation of India Industry (CII) and Arthur D. Little. 


कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) और आर्थर डी. लिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को अपने जीडीपी की 7 से 8 प्रतिशत तक लॉजिस्टिक लागत कम करने की तत्काल आवश्यकता है।



10-Former England fast bowler and cricket commentator Robin Jackman has died at the age of 75. 


इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कमेंटेटर रोबिन जैकमैन का 75 साल का आयु में निधन हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

26 December 2024 Current Affairs in English & Hindi