Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति

• डाबर इंडिया लिमिटेड ने जिस बॉलीवुड स्टार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार

• जिस राज्य सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है- गुजरात

• अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस (International Day of Neutrality) जिस दिन मनाया जाता है-12 दिसंबर

• जिस देश ने सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया-एस.आई.आई. के साथ एक समझौते पर हस्तािक्षर किए- बांग्लादेश

• इजरायल ने जिस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिये हैं- भूटान

• कर्नाटक के जिस प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान और कन्नड़ कवि का 84 वर्ष की आयु में उडुपी में निधन हो गया- बन्नंजय गोविंदाचार्य

• हाल ही में जिस देश की सेना ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान से सम्मानित किया है- सऊदी अरब

• वह देश जिसने फाइजर कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है- अमेरिका

• कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में जितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है- सात प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टी-शर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है- महाराष्ट्र

• पोलैंड के जिस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है- रॉबर्ट लेवानडॉस्की

• भारत और जिस देश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर से शुरू हुई- बांग्लादेश

• जिस राज्य ने मुफ्त फसल बीमा योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• जिस राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने जा रही है- उत्तर प्रदेश

• भारत और जिस देश के बीच एक वेबिनार और एक्सपो का आयोजन किया गया- मालदीव

• हाल ही में जिस देश को अगले दो ओलंपिक या अगले दो साल के लिये किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्रगान का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है- रूस

• पेटा इंडिया ने जिस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है- सोनू सूद

• पाकिस्तान टीम के जिस तेज गेंदबाज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की- मोहम्मद आमिर

• अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 18 दिसंबर

• रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए जितने करोड़ रुपये की लागत से हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंज़ूरी दे दी है- 28,000 करोड़ रुपये

• वह राज्य सरकार जिसने राज्य के रियल एस्टेट निर्माण कानूनों में एकरूपता लाने और मजबूत बनाने हेतु यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशंस (UDCPR) को मंजूरी दे दी है- महाराष्ट्र

• जिस देश के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल के उम्र में निधन हो गया- ऑस्ट्रेलिया

• जिस देश का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर लौट आया है- चीन

• ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने 2021 में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिस देश प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है- भारत

• भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने मनरेगा योजना के माध्यैम से आत्मरनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु जितने अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तािक्षर किए हैं- एक अरब डॉलर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post

South Africa vs England 1st ODI Live Score, Commentary, ENG vs SA ODI Today Match Updates & Streaming