Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Daily Current Affairs and GK | 21 September 2020

Daily Current Affairs and GK | 21 September 2020



📰 Daily CA One Liners , 
📆 21 September 2020 .


📆 21 September : International Day Of Peace 

✔️ Theme 2020 : " Shaping Peace Together " 

👤 Simanchala Dash Appointed As Advisor To IMF Executive Director

👤 Simanchala Dash Has Been Appointed For A Period Of 3 Years

✔️ He Served As PS To The Then FM Arun Jaitley From 2014 To 2017

✔️ IMP : International Monetary Fund

🔶 3rd Meeting Of G20 Trade And Investment Working Group (TIWG) Held Virtually

✔️ TIWG Was Established Under The Chinese G20 Presidency In 2016 

👤 Former PM H D Deve Gowda Took Oath As A Member Of The Rajya Sabha From Karnata

✔️ H D Deve Gowda Was Last A Member Of The Upper House In 1996

👩 Kane Tanaka (117) Becomes Oldest Person On Record

👤 Mohamed Hussein Roble Appointed New Prime Minister Of Somalia

💰 India Provided A Soft Loan Of $250 Million To The Govt Of The Maldives 

📈 India’s Fuel Demand To Contract 11.5% In 2020 : Fitch Solutions

🏆 PM Narendra Modi Awarded Ig Nobel Prize 2020 For Medical Education

🏆 Award Given By A Magazine Improbable Research Every Year Since 1991

✔️ Atal Bihari Vajpayee Becomes 1st Indian Prime Minister To Be Awarded The Ig Nobel Prize (1998)

✔️ PM Modi Became The 2nd Indian Prime Minister To Be Awarded The Ig Nobel Prize 

📈 BrandZ Released India’s Most Valuable Brand Rankings 2020

🔰 HDFC Bank Retains Top Spot In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 HDFC Bank Was Ranked As India’s Top Brand For The 7th Consecutive Year

🔰 LIC Ranked 2nd In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 TCS Ranked 3rd In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Airtel Ranked 4th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Asian Paints Ranked 5th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Kotak Ranked 6th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Jio Ranked 7th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Flipkart Ranked 8th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Paytm Ranked 9th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 SBI Ranked 10th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 ICICI Bank Ranked 11th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Infosys Ranked 12th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Axis Bank Ranked 19th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Vodafone Ranked 26th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 OYO Ranked 30th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Idea Ranked 33rd In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔰 Swiggy Ranked 34th In India’s Most Valuable Brand Rankings

🔶 UP Announced To Set Up Country’s Biggest Film City

🔶 A Book Titled " Azadi : Freedom. Fascism. Fiction. " Authored By Arundhati Roy

🏆 Margaret Atwood Awarded Dayton Literary Peace Prize

🔶 India To Achieve 100 MT Coal Gasification Target By 2030

👤 Udit Singhal Named By UN In Class Of Young Leaders for SGDs

🔶 UP Decided To Provide Cows To Families With Malnourished Children

🔶 Gujrat Govt Announced Subsidy Schemes For e-Scooters , Rickshaws .



✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 2 


•    उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के निवेश को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-74 प्रतिशत

•    हाल ही में फीफा की तरफ से जारी ताज़ा रैंकिंग में जिस देश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है- बेल्जियम

•    हाल ही में जिस प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- शरबरी दत्ता

•    विश्व बैंक के ताजा वार्षिक ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स-2020 में जिस देश को 116वां स्थान मिला है- भारत

•    ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने जिस क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- सुरेश रैना

•    कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को अगले जितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है- छह महीने

•    वह बैंक जिसके प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है- एचडीएफसी बैंक

•    चीन ने हाल ही में पीत सागर में तैनात पोत से एक रॉकेट के जरिये जितने सेटेलाइट लांच किए है- नौ

•    हाल ही में रूस में भारत और जिस देश के विदेश मंत्रियों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर तनाव को कम करने हेतु एक पाँच सूत्रीय योजना पर सहमति व्यक्त की गई- चीन

•    केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने के लिए जितने सदस्यीय समिति का गठन किया है-16

•    सदाशिव रावजी पाटिल का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वे जिस खेल से जुड़े हुए थे- क्रिकेट

•    हाल ही में वह फुटबॉलर जो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं- लियोनेल मेसी

•    लोकसभा ने सांसदों के वेतन में एक वर्ष के लिए जितने प्रतिशत कटौती करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को हाल ही में मंजूरी दे दी है-30 प्रतिशत

•    पेटीएम फर्स्ट गेम्स (पीएफजी) ने जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- सचिन तेंडुलकर

•    विश्व ओजोन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 सितम्बर

•    एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा जिसको भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है- टेको कोनिशी

•    ग्रेट लर्निग ने जिस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की- विराट कोहली

•    केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए प्रगति और सक्षम छात्रवृति योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति राशि 5,000 से बढ़ाकर जितने हजार रूपये प्रति वर्ष कर दिया है-50 हजार

•    अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) जिस दिन मनाया जाता है-15 सितंबर

•    भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी-20,000 करोड़ रुपये

•    हाल ही में जिस कंपनी ने नए संसद भवन को बनाने का ठेका 861 करोड़ रूपए की बोली लगाकर हासिल कर लिया है- टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड

•    केंद्र सरकार ने बिहार के जिस शहर में एम्स की स्थापना करने घोषणा की है- दरभंगा

•    हाल ही में चीन से जिस देश के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड ने अपना पद से इस्तीफा दे दिया है- अमेरिका

•    हाल ही में जिस देश ने अपने सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की योजना जारी की है- अमेरिका

•    जिस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल


21 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉

1621 – ब्रिटेन के राजा जेम्स प्रथम ने सर एलेक्जेंडर स्टरलिंग को नोवा स्कॉशिया उपनिपेशीकरण का अधिकार पत्र दिया।
1677 – नीदरलैंड के जॉन और निकोल्स वान डर हेडेन ने अग्निशामक यंत्र के लिए पेटेंट हासिल किया।
1745 - प्रेस्टन पैन की लड़ाई: बोनी प्रिंस चार्ल्स ने ब्रिटिश सरकार सेना को हराया।
1746 - फ्रांसीसी अभियान सेना लबोरडननानिस और डुप्लेक्स मद्रास को घेरा।
1780 - बेनेडिक्ट अरनॉल्ड ने ब्रिटिश मेजर जॉन आंद्रे को पश्चिम प्वाइंट की योजना दी।
1784 - अमेरिका का पहली बार दैनिक अखबार (पेनसिलवेनिया पैकेट एंड जनरल एडवरटाइजर) छपा।
1790- पालघाट ने जनरल मेडोव के नेतृत्व में ब्रिटिश टुकड़ी के समक्ष 60 बंदूकों के साथ आत्मसमर्पण किया।
1792 – फ्रेंच नेशनल कन्वेंशन ने राजशाही को समाप्त करने के लिए मतदान किया।
1815 – किंग विलियम प्रथम ने ब्रुसेल्स में शपथ ली।
1826 - राइड्यू नहर का निर्माण कनाडा में शुरू किया गया।
1857 – बहादुर शाह द्वितीय ने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
1883 – अमेरिका और ब्राजील के बीच टेलीग्राफ सेवा शुरू हुई।
1885 - नीदरलैंड के लोगों ने चुनावों में मतदान के अधिकार के लिये प्रदर्शन किया।
1905 - 'अटलांटा लाइफ इंश्योरेंस' कंपनी गठित हुई।
1919 - संयुक्त राज्य अमेरिका में इस्पात हड़ताल की शुरुआत हुई।
1921 – जर्मनी के ओपू में एक केमिकल प्लांट में हुए धमाके में 800 लोगों की मौत हो गई।
1928 – ‘माय विकली रीडर’ मैगजीन की शुरुआत हुई।
1933 - मिस्र के प्रधानमंत्री इस्माइल पाशा सिद्की ने इस्तीफा दिया।
1934 – जापान के होंसू द्वीप पर आए भयंकर तूफान से 4000 लोगों की मौत हुई।
1938 – ग्रेट हरिकेन चक्रवाती तूफान (183 मील प्रति घंटे की रफ्तार) से अमेरिका के न्यू इंगलैंड में 700 लोगों की मौत हुई।
1942 – बोइंग बी-29 सुपरफोट्रेस ने अपनी पहली उड़ान भरी।
1942 – नाजियों ने यूक्रेन, डुनेवट्सी में 2588 यहूदियों की हत्या की।
1949 – चीन में कम्युनिस्ट नेताओं ने 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' पार्टी की घोषणा की।
1964 - माल्टा ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की।
1965 – सोवियत संघ की ओ. कोम्मिसारवा ने पैराशूट से 46250 फुट की छलांग लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया।
1966 - मिहीर सेन ने बासफोरस चैनल तैरकर पार किया।
1971 – ब्रिटेन की शाही वायु सेना का एक विमान कैम्ब्रिज शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक पुरुष और दो लड़कों की मौत हो गई।
1979 – मध्य अफ्रीकी गणराज्य के तथाकथित सम्राट बोकासा सैनिक क्रान्ति में अपदस्थ हुए।
1984 - ब्रुनेई संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
1985 – उत्तर और दक्षिण कोरिया ने परिवारों को मिलने के लिए अपनी सीमाएं खोली।
1991 – अर्मेनिया को सोवियत संघ से स्वतंत्रता मिली।
1998 – अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के प्रेम प्रकरण से संबंधित वीडियो टेप जारी हुआ।
1999 – मध्य ताइवान में ची-ची भूकंप से 2400 लोगों की मृत्यु हुई।
2000 - भारत एवं ब्रिटेन के बीच बेहतर संबंध के लिए 'लिबरल डेमोक्रेटिक फ़्रेंड्स आफ़ इंडिया सोसायटी' की स्थापना हुई।
2001 - अफ़ग़ानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान शासन और और नार्दन एलाएंस में लड़ाई शुरू।
2003 - संवैधानिक संशोधनों के नये मसौदे को भी पाकिस्तान के विपक्ष ने नामंजूर किया।
2004 - अमेरिका ने लीबिया से आर्थिक प्रतिबंध हटाया।
2005 - जूनिचिरो कोईजुमी को दुबारा जापान का प्रधानमंत्री चुना गया।
2007 - तंजानियाई वैज्ञानिकों ने दुर्लभ प्रजाति की मछली की खोज करने का दावा किया।
2008 - रिलायंस के कृष्णा गोदावरी बेसिन में तेल उत्पाद शुरू हुआ।
2009 - भाजपा आला कमान ने महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
2013 - नैरोबी के वेस्टगेट शापिंग मॉल में आतंकवादी संगठन अल शबाब के हमले में 67 लोगों की मौत।
2019 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाग लेने के लिए सात दिन की अमरीका यात्रा पर रवाना हुए।
2019 - सऊदी अरब में तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने कड़ा कदम उठाते हुए ईरान के केन्द्रीय बैंक पर प्रतिबन्ध लगा दिया।

21 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉

1866 – ब्रिटेन के प्रख्यात लेखक व इतिहासकार हर्बर्ट जॉर्ज वेल्ज़ का जन्म हुआ।
1895 - अन्नपूर्णानन्द - हिन्दी में शिष्ट हास्य लिखने वाले कलाकारों में अग्रणी लेखक।
1895 - अज़रा - हिन्दी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं।
1905 - उच्छंगराय नवलशंकर ढेबर - भारतीय स्वतन्त्रता के सेनानी थे, जो 1948 से 1954 तक सौराष्ट्र राज्य के मुख्यमन्त्री रहे।
1926 - नूरजहाँ - प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका, जिन्होंने भारतीय और पाकिस्तानी सिनेमा में कार्य किया।
1954- शिंजो अबे- दिसंबर 2012 -में जापान के प्रधानमंत्री।
1956 - प्रबुद्ध दासगुप्ता भारत के एक जाने-माने फ़ैशन और फ़ाइन-आर्ट फ़ोटोग्राफ़र थे। 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post