COVID-19 की इस महामारी में लाकडाउन लगा था
ओर इस लोकडाउन को खोलने की प्रक्रिय
जारी है, पहली सितम्बर से शुरू होना वाला है Unlock-4। Unlock 4 के लिए गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए है , ये निर्देश 29 अगस्त 2020 को जारी किया गया था ।
गृह मंत्रालय ने जो दिशनिर्देश जारी किए है उनके अनुसार 7 सितंबर 2020 से मेट्रो रेल की सुविधा शुरू हो जाएगी,लेकिन अभी जो कोरोना के संक्रमित लोगो की संख्या के जो वृद्धि हो रही है उससे नज़र में रखते हुए स्कूल वह कॉलेज को 30 सितंबर 2020 तक बंद रखने का फैसला जारी किया है । हालंकि इनको खोलने के कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए ।
22 मार्च से जो दिल्ली मेट्रो की सेवाएं ढप पड़ी है। गृह मंत्रालय के अनुसार , राज्य सरकार के अनुसार कोई भी नया लॉकडॉउन नहीं लगाएगा। Unlock 4 के दौरान खेल,मेट्रो,मनोरंजन, धार्मिक वह राजनीति के कायरक्रम करने की परवनागी दी है लेकिन इसमें भी उनको लॉकडाउन के नियमो का पालन करना पड़ेगा।हालंकि,ये नियम 21 सितम्बर 2020 से ये आदेश प्रभाव में आएगा।
पढे ये आर्टिकल भी - COVID - 19 की महत्वपूर्ण योजनाए
इन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ 100 लॉग ही इकट्ठा हो सकते है ऐसा केंद्र सरकार ने कहा है।
लेकिन केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि जो कंटेंटमेंट जॉन है उसमे सिर्फ 30 लोग ही ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा हो सकते है।
Unlock 4 के दौरान स्कूल , कॉलेज वह शैक्षणिक सस्थानों को 30 सितम्बर 2020 तक बंद रखना होगा,पर बच्चो की ऑनलाइन वह डिस्टेंस लर्निंग चालू रहेगी।
केंद्र सरकार ने ये भी कहा है को जो 9वी से 12वी के छात्र शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने जा सकते है पर वही लोग जो कंटेंत्मेंट जॉन के बाहर है।
ओपन एयर थिएटर को 21 सितंबर से खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन डोरे मनोरंजन स्थान बंद रहेंगे।
अंतरराषट्रीय हवाई यात्रा की अभी इजाजत नहीं दी। कंतेंटमेंट जॉन में तो lockdown के नियमो का सख्ती से पालन होगा ।
पढे ये आर्टिकल भी - COVID - 19 की महत्वपूर्ण योजनाए
65 वर्ष से अधिक तथा 10 वर्ष से कम आयु के लोगो वह गर्भवती महिला को घर पर ही रहने की अपील की गई है ।इसके साथ ही शोशियाल डिस्टेंसइंग वह फेस मार्क ज़रूरी रहेगा।
हम आपको बता दे की ये लोकडाउन 25 मार्च 2020 से लागू करने की घोषणा की गई थी जो 31 मई 2020 तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया था ।
पढे ये आर्टिकल भी - COVID - 19 की महत्वपूर्ण योजनाए
आप ने ये अर्टिकल पढ़ा इसके लिए आप का धन्यवाद् । जय हिन्द.......
0 टिप्पणियाँ