आज हम एक पक्ती के प्रश्न वह उनके उत्तर लेके आए है।
प्रश्न - भारत के किस राज्य में सबसे लम्बे नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया?
उत्तर - असम
प्रश्न - भारत के सिक्किम राज्य के वो कोन से नामचिन फ़ुटबॉल खिलाड़ी है जिनकी याद्द में एक स्टेडियम का नाम रखा जायेगा-
उत्तर -बाइचुंग भूटिया
प्रश्न - किस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ जीता है-
उत्तर - गजानंद यादव
प्रश्न - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 20 अगस्त को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान -2 ने चंद्रमा की कक्षा में जितने वर्ष पूरा कर लिया है-
प्रश्न - वह देश जिसके राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) ने काला सागर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है-
उत्तर - तुर्की
प्रश्न - केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को जितने साल के लिए बढ़ा दिया है-
उत्तर -दो साल
प्रश्न -हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है-
उत्तर -100 प्रतिशत
प्रश्न -केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य दस्तावेजों के नवीनीकरण की सीमा जब तक के लिए बढ़ा दी है-
उत्तर - 31 दिसंबर
प्रश्न -दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है-
उत्तर -जाकिर खान
प्रश्न - केंद्र सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है-
उत्तर - SBI
Join us on Telegram for Latest Updated
नीचे दिए telegram के आइकॉन पर क्लिक करे हमारी Telegram channel join करनें के लिए...
1 टिप्पणियाँ
Thanks for giving such a useful information.
जवाब देंहटाएं