Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

To 30 gk questions of 2023

 📖 सामान्य ज्ञान


1. तापीय संतुलन में होने पर निकायों में कौनसे ऊष्मागतिक गुण का मान समान होता है ?
उत्तर : ताप

2. ऊष्मागतिकी का शून्यांकी नियम
उत्तर : ताप को परिभाषित करता है ।

3. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम की व्याख्या की जा सकती है ?
उत्तर : जूल के नियम से

4. निकाय की स्थितिज ऊर्जा क्षमता बढ़ती है , यदि किया कार्य ?
उत्तर : संचित बल के विरुद्ध निकाय द्वारा

5. किसी गैस को 120 जूल ऊष्मा देने पर इसकी आन्तरिक ऊर्जा 50 जूल बढ़ जाती है । किया गया बाह्य कार्य है ?
उत्तर : 70 जूल

6. आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है , केवल
उत्तर : ताप पर

7. चाय से भरी एक थर्मस बोतल को तीव्र गति से हिलाया जाता है । निकाय ( चाय ) की आन्तरिक ऊर्जा में
उत्तर : वृद्धि होगी

8. समतापीय प्रक्रम में गैस के प्रति ग्राम अणु के द्वारा किया गया कार्य होता है ?
उत्तर : RT loge ( V2 / V1 )

9. एक ट्यूब में पंक्चर हो जाने के कारण निकलने वाली हवा ठण्डी क्यों लगती है ?
उत्तर : रुद्धोष्म प्रक्रम से

10. चक्रीय प्रक्रम में आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन ?
उत्तर : शून्य होता है

11. किसी चक्रीय प्रक्रम में
उत्तर : निकाय द्वारा किया गया कार्य , निकाय को दी गई ऊष्मा के बराबर होता है ।

12. रुद्धोष्म सम्पीडन में निकाय का
उत्तर : ताप बढ़ता है

13. रुद्धोष्म प्रक्रम में किसी गैस के प्रसरण में ?
उत्तर : ताप घटता है ।

14. आदर्श गैस के एक मोल के लिये PV / T का मान होता है ?
उत्तर : 2 कैलोरी

15. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम
उत्तर : ऊष्मा तथा यांत्रिक ऊर्जा की तुल्यता को व्यक्त करता है ।

16. कौनसा प्रक्रम रुद्धोष्म नहीं होता है ,उदहारण दीजिये ?
उत्तर : बर्फ का गलना

17. द्रव का वाष्प में परिवर्तन प्रक्रम है
उत्तर : समतापीय व समदाबीय प्रक्रम

18. समतापी , समदाबी व रुद्धोष्म प्रक्रम में समान आयतन परिवर्तन के लिये किये गये कार्य का मान न्यूनतम होता है ?
उत्तर : रुद्धोष्म

19. रुद्धोष्म प्रक्रम में निकाय द्वारा अवशोषित ऊर्जा का मान कितना होता है ?
उत्तर : शून्य

20.समआयतनीय प्रक्रम में कार्य का मान कितना होता है ?
उत्तर : शून्य

21. समतापीय तथा रुद्धोष्म प्रक्रमों के लिये P – V आरेखों की प्रवणताओं में कौनसे वक्र की प्रवणता अधिक होती है ?
उत्तर : रुद्धोष्म वक्र की प्रवणता अधिक होती है ।

22. एक आदर्श गैस को नियत ताप पर संपीडित करने पर उसकी आन्तरिक ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा ?
उत्तर : आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा केवल ताप पर निर्भर करती है , अत: इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है ।

23. किसी निकाय को दी गई ऊष्मा किस प्रक्रिया में पूर्णत : कार्य में परिवर्तित हो जाती है ?
उत्तर : समतापीय प्रक्रम में , चूंकि इस प्रक्रम में du = 0 होता है ।

24. समतापीय , समदाबीय व रुद्धोष्म प्रक्रम में एक समान आयतन परिवर्तन के लिये किस प्रक्रम में किये गये कार्य का मान अधिक होता है ?
उत्तर : समदाबीय प्रक्रम ।

25. किसी ठोस का पिघलना किस प्रकार का परिवर्तन होता है ?
उत्तर : किसी ठोस का पिघलना समतापीय परिवर्तन होता है , क्योंकि जब ठोस पिघलता है तो उसके ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता |

26. रुद्धोष्म परिवर्तन में किया गया कार्य केवल किस पर निर्भर होता है ?
उत्तर : ताप में परिवर्तन पर ।

27. भाप का अति तप्त होना समदाबीय प्रक्रम है या समतापीय और क्यों ?
उत्तर : भाप का अति तप्त होना समदाबीय प्रक्रम है , क्योंकि भाप को ऊष्मा देते रहने पर भाप का ताप नियत नहीं रहता , बल्कि ताप बढ़ता है ।

28. मोम का जमना कौन – सा परिवर्तन है ?
उत्तर : समतापीय प्रक्रम , क्योंकि ताप नियत रहता है ।

29. साइकिल ट्यूब में हवा भरते समय पम्प गर्म क्यों हो जाता है ?
उत्तर : साइकिल ट्यूब में हवा भरते समय वायु का रुद्धोष्म सम्पीडन होता है और इस दौरान वायु पर किया गया सम्पूर्ण कार्य वायु की आन्तरिक ऊर्जा में वृद्धि करता है , जिससे वायु व पम्प का ताप बढ़ जाता है ।

30. रुद्धोष्म प्रक्रम के कोई दो उदाहरण लिखो ।
उत्तर : ( i ) ध्वनि तरंगों का किसी माध्यम से संचारित होना ।
( ii ) साइकिल के ट्यूब का अचानक फट जाना ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Featured post