🔻 28 December 2021 Current Affairs ✅
1. किस स्पेस एजेंसी ने अपने नए जेम्स वेब टेलिस्कोप को सफलतापूर्वक लांच किया है ?
Ans. नासा
2. किस मंत्रालय ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत देश भर में रोजगार मेलों का आयोजन किया है ?
Ans. ग्रामीण विकास मंत्रालय
3. किस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक त्यास ने पीएम-युवा मेंटरशिप योजना के तहत 75 चयनित लेखकों की घोषणा की है ?
Ans. शिक्षा मंत्रालय
4. प्रधानमंत्री ने किस वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने की घोषणा की है ?
Ans. 15 वर्ष
5. भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट INS खुकरी को कितने वर्ष के सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया है ?
Ans. 32 वर्ष
6. किस केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने भारत का पहला "इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम" लांच किया है ?
Ans. नितिन गडकरी
7. किस राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट "कू" का गुजराती संस्करण लॉन्च किया है ?
Ans. गुजरात
৪. सैफ अंडर 19 विमेंस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम को हराकर किस टीम ने ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. बांग्लादेश महिला टीम
9. किस राज्य ने समाचार पत्र हॉकरों को 6,000 रुपये की विशेष कोविड सहायता वितरित की है ?
Ans. उत्तरप्रदेश
10. भारत में पेटीएम वॉलेट उपयोगकर्ता को रीयल- टाइम में पैसे भेजने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है ?
Ans. मनीग्राम
■ Share जरूर करें ‼️....
1 टिप्पणियाँ
The UPPSC Exam is going to take place on 12 June 2022 and Current Affairs have always been an important part of UP PCS exam. Refer to UP PCS Answer Key 2022 and check your score.
जवाब देंहटाएं